Site icon Khabribox

हल्द्वानी: जातिसूचक शब्दों के साथ युवकों ने  परीक्षा देकर लौट रहे 12 वीं के छात्र पर किया ईंट से हमला, हालत गंभीर

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानें पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी त्रिलोक चंद्र की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है। उनका कहना है कि उनका बेटा नगरपालिका इंटर कॉलेज में 12 वीं का छात्र है। मंगलवार को वह परीक्षा देकर वापस लौट रहा था। एसबीआई वाली गली में साहिल सहित उसके साथियों ने धीरज से जातिसूचक शब्द कहे। इस दौरान उन्होंने छत से धीरज के ऊपर ईंटों से हमला कर दिया। इससे धीरज का सिर फट गया और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। आनन-फानन में धीरज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने धीरज को निजी अस्पताल रेफर कर दिया। कहना है कि धीरज की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे आईसीयू में रखा गया है।

पिता की तहरीर पर साहिल सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने पिता की तहरीर पर साहिल सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version