Site icon Khabribox

हल्द्वानी : नाबालिग से शादी कर रहा युवक गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

बरेली के एक युवक को विवाह करना महँगा पड़ गया । जब पता चला की युवक नाबालिग के साथ विवाह कर रहा है । तो पुलिस ने उसे सात फेरे लेने से पहले जेल पहुंचा दिया ।

यह था मामला

हुआ यूं था कि हल्द्वानी निवासी की दी गयी तहरीर में बताया गया कि ग्राम सिरसा, थाना भमौरा (बरेली) निवासी संतोष ने पांच माह तक उसकी नाबालिग बेटी से शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना ली और वह इसके बाद से विवाह का दबाव बनाता चला गया । मना करने पर वीडियो वायरल की धमकी देने लगा । मजबूरी के चलते उन्हें शादी के लिए हामी भर दी ।

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर रुकवाई शादी

इस बीच शादी के बीच पुलिस ने पहुँच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । आम्रपाली पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिभुवन जोशी ने बताया कि बुधवार को आरोपित एक धर्मशाला में नाबालिग से विवाह कर रहा था। फेरे की तैयारी चल रही थी। मौके पर पुलिस  पहुंचकर शादी रुकवाई और आरोपित को हिरासत में ले लिया। नाबालिग व उसके स्वजनों को चौकी बुलाकर काउंसलिंग कराई  और  नाबालिग को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।

Exit mobile version