उत्तराखंड में भारी बारिश ने एक बार फिर अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय के बाद एक बार फिर बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। जिससे भूस्खलन भी शुरू हो गया है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 आज सुबह से तीन जगहों पर बंद-
भारी बारिश के चलते सड़कों पर भी यातायात बाधित हो रहा है, जिससे लोगों को भी काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। वही भारी बारिश के चलते आज बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 तीन जगहों पर बंद हो गया है। बारिश के चलते चमोली में पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास मलबा आने के बाद हाइवे कई जगहों पर बंद हो गए हैं
हाइवे बंद होने से वाहनों की लगी लंबी कतारें-
भारी बारिश के चलते हाइवे बंद होने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई।