Site icon Khabribox

हिंसा पीडित महिलाओं के लिए चौबीसों घंटे कार्यरत हेल्‍पलाइन नम्‍बर की होगी शुरूआत

महिला और बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी, हिंसा पीडित महिलाओं के लिए आज चौबीसों घंटे कार्यरत हेल्‍पलाइन नम्‍बर की शुरूआत करेंगी। इस हेल्‍पलाइन का उद्देश्‍य हिंसा की शिकार महिलाओं को आपात और गैर-आपात शिकायतों पर परामर्श सेवा उपलब्‍ध कराना है। यह हेल्‍पलाइन नम्‍बर उन्‍हें सक्षम प्राधिकरणों जैसे- पुलिस, अस्‍पताल, जिला कानूनी सेवा अधिकरण, और मनोवैज्ञानिक सेवाओं से जोडेगा तथा उन्‍हें महिलाओं से संबंधित सरकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराएगा।

महिला को सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने की विभिन्‍न पहल के तहत है

यह हेल्‍पलाइन नम्‍बर महिला और बाल विकास मंत्रालय तथा राष्‍ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिला सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने की विभिन्‍न पहल के तहत है।
   
18 वर्ष और इससे ऊपर की महिलाएं, कर सकती है कॉल

इस हेल्‍पलाइन के लिए प्रशिक्षित विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाएंगी। 18 वर्ष और इससे ऊपर की महिलाएं, हेल्‍पलाइन नम्‍बर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और मदद ले सकती हैं। यह व्यवस्था राष्‍ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्‍ली के परिसर से संचालित होगी।

Exit mobile version