Site icon Khabribox

Hindu New Year: आज से हिंदू नववर्ष की शुरूआत, जानें क्या है विक्रम संवत

आज 30 मार्च 2025 है। आज 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू धर्म का नया साल आरंभ हो रहा है। हिंदू धर्म में नववर्ष की अलग मान्यता है। 

जानें कब होगी शुरूआत

पंचांग के अनुसार, हिंदू नववर्ष का आरंभ चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। ये तिथि इस बार 30 मार्च 2025 रविवार को है। यानी इसी दिन से हिंदू नववर्ष का आरंभ होगा। यह विक्रम संवत 2082 होगा। हिन्दू धर्म में यह मान्यता है कि इस तिथि से ही भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना शुरू की थी। इस दिन गुड़ी पड़वा, उगादि आदि कईं पर्व देश के अलग-अलग स्थानों पर मनाए जाते हैं। इसके अलावा इसी दिन चैत्र नवरात्रि पर्व भी शुरू होता है, जो 9 दिनों तक मनाया जाता है। जिसमें आदि शक्ति के नौ रूपों की पूजा करने का विधान है।

भगवान ब्रह्मा ने शुरू की सृष्टि की रचना

वहीं मान्यता है कि इस तिथि से ही भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना शुरू की थी। ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी उस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि थी। इसलिए हिंदू धर्म में इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है।

विक्रम संवत

विक्रम संवत हिंदुओं के लिए एक ऐतिहासिक कैलेंडर है। यह एक प्रचलित हिन्दू पंचांग है। विक्रम संवत की शुरुआत उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के राज तिलक की तिथि से हुई थी। विक्रम संवत का आरंभ 57 ईस्वी पूर्व हुआ था इसलिए हिंदू विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर के वर्ष से 57 वर्ष आगे चलता है। विक्रम संवत कैलेंडर चंद्र आधारित है। हिंदू कैलेंडर में कुल 12 माह होते हैं जो इस प्रकार है- चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन।

Exit mobile version