Site icon Khabribox

जनजातीय स्‍वाधीनता सेनानियों को गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी….


गृहमंत्री अमित शाह ने स्‍वाधीनता संग्राम के दौरान ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बहादुरी से लडने वाले असंख्‍य जनजातीय नायकों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की।

संग्रहालय की आधारशिला रखी

शाह ने वीडियो कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से मणिपुर में तामिललोंग जिले के इम्‍फाल पूर्वी के एक गांव में जनजातीय स्‍वतंत्रता सेनानी रानी गाइडिनिल्‍यु के नाम पर एक संग्रहालय की आधारशिला रखी। इस परियोजना की स्‍वीकृति जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने दी है, जिस पर लगभग 15 करोड रूपये की लागत आएगी। श्री शाह ने कहा कि स्‍वतंत्रता संग्राम में रानी के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। इससे पहले 1996 में डाक विभाग ने रानी गाइडिनिल्‍यु पर एक स्‍मारक डाक टिकट जारी किया था।

Exit mobile version