Site icon Khabribox

चीन सरकार को कोविड प्रतिबंधों का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे लोगों के मौलिक अधिकारों का सम्मान करना चाहिए: ह्यूमन राइट्स वॉच 

अमरीका स्थित मानवाधिकार संगठन-ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि चीन सरकार को कोविड प्रतिबंधों का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे लोगों के मौलिक अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। संगठन ने गलत तरीके से हिरासत में लिए गए सभी प्रदर्शनकारियों को तुरंत रिहा करने और विरोध से जुडी खबरों पर लगी रोक हटाने की मांग की है।

कोविड को लेकर लगाए गए सख्त प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध

पिछले सप्‍ताह से ही चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में हजारों लोगों ने कोविड को लेकर लगाए गए सख्त प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। चेंगदू, बीजिंग और अन्य बड़े शहरों में छात्रों के साथ सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

पहले भी उग्र प्रदर्शन हुए
इससे पहले 24 नवंबर को चीन के उत्तर-पश्चिम प्रांत झिंजियांग की राजधानी उरुमकी में एक इमारत में आग लगने की घटना में 10 लोगों के मारे जाने के बाद उग्र प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

Exit mobile version