Site icon Khabribox

राजस्थान के मुख्य सचिव बनाये गये आईएएस अधिकारी सुधांश पंत, नैनीताल में खुशी की लहर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। नैनीताल के सेंट जोसफ कॉलेज के छात्र रहे सुधांश पंत राजस्थान के मुख्य सचिव बने हैं।

राजस्थान में आईएएस अधिकारी सुधांश पंत बनाए गए मुख्‍य सचिव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने यहां डे स्कॉलर के साथ बोर्डिंग में रहकर भी 10वीं तक की शिक्षा ली है। राजस्‍थान की मौजूदा मुख्‍य सचिव उषा शर्मा के 31 दिसंबर 2023 को रिटायर हो गई है। जिसके बाद राजस्‍थान कैडर में 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सुधांश पंत मुख्‍य सचिव बनाया गया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं।

खुशी की लहर

जिस पर नगर के मल्लीताल में मुख्य डाकघर के पास गुल्लक हाउस नाम का घर है। उनके राजस्थान प्रांत का मुख्य सचिव बनने पर नगर में उनके परिचितों के साथ आम लोगों में खुशी की लहर है।

Exit mobile version