March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कृषि कानून पर हमने रोक लगा दी तो किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं किसान: सुप्रीम कोर्ट

कृषि कानूनों के विरोध में पिछले दस महीने से चल रहे किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली और नोएडा के बीच बंद पड़ी सीमाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई। यह याचिका नोएडा के एक निवासी ने लगाई थी। सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 43 किसान संगठनों को नोटिस जारी किया गया है।

कृषि कानून लागू नहीं तो किसान विरोध‌ क्यों कर रहे- सुप्रीम कोर्ट

न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और सीटी रविकुमार की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली और नोएडा के बीच रास्ते बंद होने पर चिंता जताई है। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर ने कहा कि तीन कृषि कानून लागू नहीं हैं और केंद्र ने उन्हें लागू नहीं करने का वचन दिया है तो किसान विरोध क्यों कर रहे हैं, किसके खिलाफ?

पिछले साल नवंबर से जारी किसान आंदोलन की वजह नोएडा से दिल्ली और हरियाणा से दिल्ली की तरफ आने वाली कई सड़कें ब्लॉक हैं। इसकी वजह से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिक्कतों को देखते हुए नोएडा निवासी मोनिका अग्रवाल ने किसान आंदोलन के चलते बाधित दिल्ली की सड़कों को खोलने की मांग वाली जनहित याचिका कोर्ट में दाखिल की, जिसपर कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की।