April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नशे‌ के आदी हैं ‌तो‌ हो जाइए सावधान, बढ़ सकता है कोविड- 19 ब्रेकथ्रू संक्रमण का खतरा

अगर आप तंबाकू का बार-बार सेवन करते हैं या आपको अल्कोहल या नशे की लत है, तो आपको ‘ब्रेकथ्रू’ संक्रमण (Breakthrough Infection) या पूरा टीकाकरण के बावजूद कोरोना वायरस की चपेट में आने का ज्यादा जोखिम है। ये खुलासा World Psychiatry में प्रकाशित रिसर्च से हुआ है। शोधकर्ताओं ने अमेरिका में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके 580,000 लोगों का विश्लेषण करने के बाद नतीजा निकाला। इस रिसर्च में पाया गया कि ड्रग एब्यूज डिसऑर्डर यानी नशीले पदार्थ की लत वालों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज इस्तेमाल करने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का ज्यादा जोखिम होता है। ड्रग एब्यूज डिसऑर्डर को ड्रग एडिक्शन के नाम से भी जाना जाता है।

वैक्सीन का असर हो‌ जाता है कम

रिसर्च से पता चला कि नशा नहीं करनेवाले 3.6 फीसद लोग ब्रेकथ्रू संक्रमण से प्रभावित हुए।शोधकर्ताओं ने बताया कि मारिजुआना लेनेवाले लोगों को सबसे ज्यादा जोखिम था यानी 7.8 फीसद में ब्रेकथ्रू संक्रमण दिखा। दूसरे नंबर पर कोकीन का इस्तेमाल करनेवाले 7.7 फीसद लोग शामिल रहे और अल्कोहल का इस्तेमाल करनेवाले 7.2 फीसद लोगों में ब्रेकथ्रू संक्रमण हुआ। शोधकर्ताओं का कहना है कि नशीले पदार्थ की लत वालों में वैक्सीन का असर मारिजुआना, अल्कोहल, कोकीन, मादक पदार्थ और तंबाकू के ज्यादा इस्तेमाल से कम हो सकता है।