केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से जुड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने प्रथम चरण की चल रही बोर्ड परीक्षा को लेकर नये निर्देश जारी किए है।
नये निर्देश जारी-
जिसमें बोर्ड ने सभी प्रधानाचार्यों व केंद्र व्यवस्थापकों से ओएमआर (आप्टिकल मार्क रिकग्निशन) शीट पर प्रश्नों का उत्तर देते समय बड़े (कैपिटल) अक्षरों का इस्तेमाल करने को कहा है।
नौंवी व 11वीं के छात्रों के पंजीकरण की तिथि घोषित-
इसके अलावा सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि सत्र 2022-23 में केवल उन्हीं छात्रों को कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जो आनलाइन पंजीकरण कराएंगे। जिसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी।