छात्रों से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से आयोजित होने वाली है। इसी बीच बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है।
शिक्षा मंत्रालय की पहल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों के तनाव को खत्म करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने पहल की है। अगले साल यानी वर्ष 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में उन्हें बोर्ड परीक्षा देने के दो मौके मिलेंगे। दोनों ही परीक्षाएं थोड़े अंतराल पर होंगी। साथ ही विद्यार्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल होने या दोनों में से किसी एक परीक्षा में शामिल होने का विकल्प चुन सकेंगे।