देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इन दिनों नीट परीक्षा चर्चा का विषय बना हुआ है।
अगले साल मई में हो सकता है परीक्षा का आयोजन
इसी बीच नीट परीक्षा से जुड़ी जरूरी अपडेट सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई विद्यार्थियों ने अभी से नीट 2025 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। अगले साल भी नीट परीक्षा मई में होने की संभावना है। हालांकि एनटीए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी नीट परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि एनटीए नीट यूजी परीक्षा मई के पहले हफ्ते में होगी। इसका संभावित शेड्यूल इसी साल के आखिरी तक जारी किया जा सकता है।
नीट- नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट
नीट परीक्षा दो स्तरों पर होती है- नीट यूजी व नीट पीजी। जिसमें 12वीं पास करने के बाद नीट यूजी परीक्षा दे सकते हैं। इसमें सफल होने वालों को एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन मिलता है। वहीं, एमबीबीएस के बाद नीट पीजी परीक्षा दी जाती है।