देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। फास्टैग से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है।
अपूर्ण केवाईसी वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद बैंकों द्वारा निष्क्रिय हो जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा हैं कि वैध बैलेंस लेकिन अपूर्ण केवाईसी वाले फास्टैग को 31 जनवरी के बाद बैंकों द्वारा निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। बताया कि पिछले टैग 31 जनवरी 2024 के बाद निष्क्रिय/ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे। अगर आपके फास्टैग की KYC नहीं हुई है पूरी तो 31 जनवरी के बाद वह नहीं चलेगा। जल्द KYC करा लें।