Site icon Khabribox

जरूरी खबर: 01 अप्रैल से शुरू होगा CBSE का नया सत्र, नया पाठ्यक्रम व पाठ्यपुस्तके, देखें गाइडलाइन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते है। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए है। सीबीएसई का नया सत्र एक अप्रैल से चालू हो जाएगा।

01 अप्रैल से चालू होगा नया सत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में जानकारी सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) 01 अप्रैल से शुरू हो रहे शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 3rd से 6th  कक्षा को लेकर नया पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकें जारी करेगी। जो जल्द जारी किया जाएगा। साथ ही सीबीएसई के निदेशक (शैक्षणिक) जोसेफ इमैनुएल ने कहा, ”स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे वर्ष 2023 तक एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों के स्थान पर तीसरी से छठी कक्षा के लिए इन नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों को अपनाएं।” एनसीईआरटी से सामग्री प्राप्त होने के बाद ये सभी स्कूलों को ऑनलाइन भेजी जाएगी।

अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में नहीं होगा बदलाव

रिपोर्ट्स के अलावा अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस संबंध में सीबीएसई के अधिकारियों ने जानकारी दी है। कहा कि एक अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं होगा।

Exit mobile version