Site icon Khabribox

जरूरी खबर: देश के सैन्य अस्पतालों में अब पुराने आश्रित कार्ड नहीं होंगे मान्य, जानें कैसे मिलेगा अब इलाज

जरूरी खबर सामने आई है। देश के सैनिक अस्पतालों में अब पुराने आश्रित कार्ड मान्य होंगे। ‌इस कार्डों से अब इलाज नहीं होगा।

पत्र में कहीं यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सैन्य अस्पतालों मे पुराने आश्रित कार्ड मान्य नहीं होंगे। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय की ओर से सभी कमांड को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि अब से सेना आदेश 74,75 के चले आ रहे डिपेंडेंट कार्ड अस्पतालों में चिकित्सा पात्रता के लिए आश्रित कार्ड के रूप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस तरह का आश्रित कार्ड प्रस्तुत करने वाले किसी भी आश्रित को सेना अस्पताल में इलाज से वंचित कर दिया जाएगा।

मिली थी यह शिकायत

रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्र में यह भी कहा है कि आश्रित कार्ड जारी करने की प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान फर्जी तरीके से तैयार किए गए आश्रित कार्डों की भी शिकायत मिली है। जिनका उपयोग सेवा कर्मियों के अपात्र रिश्तेदार चिकित्सा सेवा का लाभ उठाने के लिए कर रहे हैं। साथ ही कहा गया है कि माता-पिता आश्रितों की मासिक आय 9000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, अगर अधिक है तो उन्हें इलाज नहीं मिलेगा। आश्रितों को अस्पताल अधिकारियों की ओर से सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे। जब तक अस्पतालों में आधार बायोमीट्रिक टर्मिनल स्थापित नहीं होते।

Exit mobile version