Site icon Khabribox

पर्यटन को बढ़ाने में फिल्मों की महत्वपूर्ण भूमिका -अपूर्व चंद्रा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा ने सोमवार को  कहा कि फिल्में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और यह बहुत लोगों को आकर्षित करती हैं। मुंबई में फिल्‍म पर्यटन के बारे में संगोष्‍ठी को संबोधित करते हुए श्री चंद्रा ने कहा कि फिल्‍मकारों को राज्‍य सरकारों के समर्थन की जरूरत होती है तथा उनकी भूमिका बहुत महत्‍वपूर्ण होती है।

आदर्श फिल्‍म नीति का मसौदा लाने पर विचार कर रही है

इस संगोष्‍ठी का आयोजन पर्यटन मंत्रालय ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर किया है।
श्री चंद्रा ने कहा कि 14 राज्‍य फिल्‍म सुविधा नीति लेकर आये हैं तथा सरकार इनमें से कुछ नीतियों के आधार पर आदर्श फिल्‍म नीति का मसौदा लाने पर विचार कर रही है। इसे अन्‍य राज्‍यों को भी भेजा जायेगा ताकि वे भी इसे अपना सकें।

विदेशों में शूटिंग आसानी से हो जाती है

श्री चंद्रा ने कहा कि भारतीय फिल्‍मों की शूटिंग विदेशों में इसलिए होती है क्‍योंकि फिल्‍मकारों का कहना है कि भारत में शूटिंग की अनुमति मिलना ज्‍यादा खर्चीला है, जबकि विदेशों में शूटिंग आसानी से हो जाती है।

Exit mobile version