Site icon Khabribox

धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा पिथौरागढ़ में चलाया गया सफाई अभियान

आज ग्राम सभा कुशोली पिथौरागढ़ में पूर्व कैप्टन बिशन सिंह जीना जी ग्राम प्रधान मनोज कुमार कुशोली, संयोजक हिमांशु साह धर्म जागरण अल्मोड़ा के तत्वाधान में बच्चों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया ।

धर्म जागरण समन्वय विभाग की सफाई मुहिम

धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा समय -समय पर ऐसी सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया जाता रहा है । आज पिथौरागढ़ जिले में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें गांव के रास्ते की साफ सफाई कार्यक्रम एवं झील की व आस पास के क्षेत्र की सफाई की गई  ।

यह लोग रहे शामिल

  साफ- सफाई कार्यक्रम एवं झील की सफाई कार्यक्रम में  किरण जीना, आकाशा ,जिया,नेंन्सी, सुमित आदि शामिल रहे ।

Exit mobile version