अप्रैल के महीना का आज अंतिम दिन है। कल से भी महीने की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में तेजी से गर्मी में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच अब गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत को देखते हुए मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
बताया- किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों का ख्याल रखना उद्देश्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसमे कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक इजाफा किया है। इस संबंध में कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कीमतों में यह संशोधन 30 अप्रैल 2025 से पूरे बाजार में लागू होगा। कहा कि खरीद लागत में हुई वृद्धि से निपटने के लिए कीमतों में संशोधन जरूरी हो गया है। आगे कहा कि खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत होने के अलावा लू की स्थिति के कारण भी आई है।