Site icon Khabribox

IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मुकाबले का तीसरा टेस्ट मैच, बारिश के कारण रूका मैच

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो गई है।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच आज 14 दिसंबर से खेला जा रहा है। बारिश के कारण आज तीसरी बार मैच को रोकना पड़ा है। तीसरी बार मैच रुकने से पहले भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 27 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 14 रन और ऋषभ पंत चार रन बनाकर नाबाद हैं। आज बारिश का फोरकास्ट है। ऐसे में आज पूरे दिन बारिश का खलल रह सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 418 रन से पीछे है।

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

आस्ट्रेलिया की टीम

 पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वानी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड

Exit mobile version