क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के समापन के बाद अब वनडे सीरीज शुरू हो गई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड की टीम और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। भारत ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 142 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। शुभमन गिल के शतक के दम पर भारत ने अहमदाबाद के मैदान पर 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड टीम 34.2 ओवर में 214 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। इसके साथ ही 14 सालों के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।