क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इसके चौथे दिन का खेल खत्म हो गया। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट मिला है। भारत अपनी दूसरी पारी में 462 रनों पर सिमट गई।
📌📌पहला टेस्ट अक्टूबर 16-20, बुधवार 9:30 बजे शुरू हो रहा है । जो चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग।