Site icon Khabribox

Ind Vs Zim: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मैच आज, देखें शेड्यूल

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप का समापन हो गया है। जिसमें टीम इंडिया की एतिहासिक जीत हुई है। विश्वकप के बाद टीम इंडिया का 06 जुलाई से  जिम्बाब्वे दौरा शुरू हो गया है।

खेले जाएंगे पांच टी20 मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम्बाब्वे दौरा छह जुलाई से शुरू हो गया है। जिसमें पांच टी20 मैच खेले जायेंगे। भारतीय टीम की कमान पहली बार शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।
आज 13 जुलाई, शनिवार: भारत बनाम जिम्बाब्वे चौथा टी20 – शाम 4:30 बजे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।

Exit mobile version