Site icon Khabribox

भारत के पास चीन और पाकिस्तान की तुलना में कम है हथियार, रिपोर्ट का आकलन


भारत के पास जांबाज सेना और रक्षक है। इसी बीच एक नई अमेरिकी रिपोर्ट द्वारा आकलन किया गया है। जिसमें कहा गया है कि चीन और पाकिस्तान  के पास भारत की तुलना में ज्यादा परमाणु हथियार हैं। 

भारत के पास इतने हथियार-

जिसमें यह आकलन किया गया है कि पाकिस्तान के पास करीब 165 परमाणु हथियार हो सकते हैं। आर्म्स कंट्रोल डॉट ओआरजी के मुताबिक चीन के पास 356 न्यूक्लियर वेपन हैं। वही वहीं भारत के पास 156 परमाणु हथियार होने की बात कही गई है। जो एक चिंता की बात है।

Exit mobile version