Site icon Khabribox

भारत ने ओडिशा के बालासोर तट से अग्नि प्राइम मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत ने ओडिशा के बालासोर तट से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक अग्नि-पी अग्नि श्रेणी की मिसाइलों की नई पीढ़ी का एडवांस वर्जन है। यह एक केनिस्टेराइज्ड मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर तक है। परीक्षण में सिस्टम में एकीकृत सभी उन्नत तकनीकों के विश्वसनीय प्रदर्शन को साबित किया है। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने डिजाइन और विकसित किया है।

मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को किया ध्वस्त

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह ग्यारह बजकर 6 मिनट पर बालासोर में अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को ध्वस्त किया। बता दें कि भारत में अग्नि मिसाइल के कुल छह वर्जन अब तक बने हैं, जिनमें अग्नि प्राइम मिसाइल सबसे एडवांस वर्जन है। यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 1000 से लेकर 2000 किलोमीटर के बीच है। इस प्रणाली को पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है, जो पारंपरिक टॉरपीडो की रेंज से अधिक है।

Exit mobile version