Site icon Khabribox

India vs Sri Lanka, 3rd T20I: सुपर ओवर में जीती टीम इंडिया, श्रीलंका को हराकर 3-0 से जीती सीरीज

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत का श्रीलंका दौरा शुरू हो गया है। भारतीय टीम इस दौरे का आगाज 27 जुलाई से हो गया है। जहां 3 मैचों की टी20 और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

खेले गये इतने मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने इस श्रीलंका दौरे से ही अपनी कोचिंग का आगाज किया। यह सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले गये। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी।

कल कौन जीता

टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में भी हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 137 रन ही बनाए थे लेकिन इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम जीत की स्थिति में होकर भी 137 रन तक ही पहुंच पाई। मैच टाई होने के बाद फैसला सुपर ओवर से हुआ, जहां श्रीलंका सिर्फ 2 रन बना सकी और भारत ने 1 गेंद में ही चौका जमाकर ये मैच जीत लिया।

भारत की टीम

भारत टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

श्रीलंका:  चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसाका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असालंका (कप्तान), वैनिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, रमेश मेंडिस, महीश थीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो

Exit mobile version