Site icon Khabribox

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पोत से छोड़ी जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारतीय नौसेना ने कल अरब सागर में पोत से छोड़ी जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने तैयार किया है। भारतीय सौसेना ने एक ट्वीट में कहा कि मिसाइल के सफल परीक्षण से आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। मिसाइल का परीक्षण मिसाइल विध्वसंक युद्ध पोत कोलकाता से किया गया।

क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता मजबूत हुई

अधिकारियों ने यह बताया कि जिस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया उसमें स्वदेशी सीकर एंड बूस्टर लगे हुए थे । एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया, भारतीय नौसेना ने डीआरडीओ द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी सीकर और बूस्टर के साथ पोत से प्रक्षेपित किए गए ब्रह्मोस प्रक्षेपास्त्र ने अरब सागर में स्थित लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया, जिससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता मजबूत हुई है। 

Exit mobile version