Site icon Khabribox

दो साल बाद चीन लौट सकेंगे अब भारतीय छात्र, पढ़िए पूरी ख़बर

चीन ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी के कारण चीन द्वारा वीजा और उड़ानों पर प्रतिबंध के फलस्वरूप दो वर्ष से अधिक समय तक भारत में फंसे कुछ भारतीय विद्यार्थियों को  चीन लौटने का परमिट देने को तैयार है।

चीन भारतीय विद्यार्थियों की अध्ययन के लिए चीन लौटने की चिंताओं को अधिक महत्व देता है

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने पेइचिंग में शुक्रवार को  मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि चीन भारतीय विद्यार्थियों की अध्ययन के लिए चीन लौटने की चिंताओं को अधिक महत्व देता है। हालांकि उन्होंने विद्यार्थियों के लौटने के समय की कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि भारत में चीन का दूतावास इस कार्य में मदद देगा और विद्यार्थियों की सुविधा का ध्यान रखेगा।

Exit mobile version