देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
वीडियो शेयर कर दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने बड़ा ऐलान किया है। शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आज शनिवार 24 अगस्त की सुबह एक वीडियो शेयर कर क्रिकेट को अलविदा कहा। जिसमें उन्होंने सन्यास की घोषणा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच दिसंबर-2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
शानदार रहा क्रिकेट करियर
शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए कुल 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 2315, वनडे में 6793 और टी20 मैच में 1759 रन बनाए हैं।