Site icon Khabribox

इस दिन से भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी वनडे सीरीज, यहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलेगी।

वनडे सीरीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बीते सोमवार (14 अक्टूबर) को शेड्यूल की घोषणा की थी। यह सीरीज 24 से 29 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाएगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम मैदान में उतरेगी।
🏏🏏वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 अक्टूबर (गुरुवार) को खेलेगी।
🏏🏏27 अक्टूबर (रविवार) को मैच होगा।
🏏🏏29 अक्टूबर (मंगलवार) को मैच होंगे।
🏏🏏तीनों मैच दोपहर में 1:30 बजे से खेले जाएंगे।

भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगेज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा चेत्री (विकेटकीपर), स्याली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसबनिस, साइमा ठाकुर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल

Exit mobile version