Site icon Khabribox

भारत अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्सव: इंडियन फिल्‍म पर्सनेललिटी अवार्ड से सम्मानित हुई हेमा मालिनी

52वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव-इफ्फी का  शनिवार को गोआ में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्‍जवलित करने के साथ हुई।

75 वर्ष और गोआ की मुक्ति के 60 वर्ष मनाए जा रहे हैं

महोत्‍सव में इस बार देश की स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष और गोआ की मुक्ति के 60 वर्ष मनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर गोआ के मुख्‍यमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव ने बताया कि भारत में कोविड के एक अरब 16 करोड़ टीके लगाए जाने की उपलब्धि हासिल करने के बाद लोगों को सिनेमा के इस जश्‍न का आनंद उठाने का अवसर मिल रहा है।

भारतीय अभिनेत्री हेमा मालिनी को इंडियन फिल्‍म पर्सनेललिटी अवार्ड से सम्मानित

नवगठित सत्‍यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इस वर्ष हंगरी के प्रतिष्ठित फिल्‍मकार इस्‍तवान  साबो को दिया गया। श्री साबो ने वीडियो संदेश में अपने कार्य को मान्‍यता दिए जाने के लिए भारतीय फिल्‍म समुदाय का आभार व्‍यक्‍त किया। अमरीकी फिल्‍मकार मार्टिन स्‍कोरेसेसे को भी इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। वीडियो संदेश में श्री स्‍कोरेसेसे ने सत्‍यजीत रे को अपने एक गुरू के रूप में बताया। जानी-मानी भारतीय अभिनेत्री हेमा मालिनी को इंडियन फिल्‍म पर्सनेललिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

75 युवा कलाकारों के लिए स्‍पर्धा की शुरूआत की

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रचनात्‍मक क्षमता वाले 75 युवा कलाकारों के लिए स्‍पर्धा की शुरूआत की। उभरते फिल्‍मकारों ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Exit mobile version