आज 02 मई 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल में आज का मैच-
आईपीएल के इस 15वें सीजन में 2 मई 2022 को एक मैच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) की टीमें आज सीजन के 47वें मैच में आमने-सामने होंगी। राजस्थान ने इस सत्र अब तक 9 में से 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं। टीम अंकतालिका में मजबूती से खड़ी है। वहीं केकेआर ने 9 में से 6 मुकाबले गंवाए हैं और टीम के ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
यह टीम भिड़ेगी-
आईपीएल-2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।