आज 26 अप्रैल 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल में आज का मैच-
आईपीएल 2022 में, 26 अप्रैल 2022 को 39वां मैच खेला जायेगा, यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेला जायेगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन होंगे। राजस्थान की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और बैंगलोर पांचवें नंबर पर है।
यह टीम भिड़ेगी-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल-2022 मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि पहली पारी 07:30 बजे शुरू होगी।