Site icon Khabribox

IPL 2024: गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी चेन्नई सुपरकिंग्स, देखें शेड्यूल

आज 26 मार्च 2024 है। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव के चलते सिर्फ 21 दिन का शेड्यूल ही जारी किया गया था। अब पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। 2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा, जिसमें पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर 74 मैच खेले जाएंगे, जिसका समापन चेन्नई में ग्रैंड फिनाले के साथ होगा।

इन टीमों का होगा मुकाबला

आज 26 मार्च 2024 को एक मैच खेला जाएगा। आज 26 मार्च 2024 को चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस का मैच चेन्नई में खेला जाएगा। ये मैच शाम को साढ़े सात बजे से स्टार्ट होगा और सात बजे टॉस होगा।

मैच का समय

मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। वहीं, दिन के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।

कल का मैच जीता

घरेलू मैदान बेंगलुरु में खेलते हुए आरसीबी ने धांसू प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को पराजित करते हुए इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की।

Exit mobile version