Site icon Khabribox

IPL 2025: आज मुंबई इंडियंस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी भिड़ंत, देखें शेड्यूल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हुआ है। इस टी20 लीग में 13 जगहों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच आयोजित किए जाएंगे। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी हैदराबाद में 20 और 21 मई को की जाएगी। कोलकाता में क्वालीफायर 2 (23 मई को) और 25 मई को खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे।

आज इनके बीच होगी भिड़ंत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज एक मुकाबला खेला जाएगा। आज 7 अप्रैल, सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जो 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच मुंबई में खेला जाएगा।

इतने बजे से शुरू होगा मैच

आईपीएल 2025 के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे। टॉस का समय शाम 7 बजे होगा। वहीं, डबल हेडर पर होने वाले मैचों में दिन के मुकाबलों का समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट और टॉस का समय दोपहर 3 बजे होगा।

कल कौन जीता

गुजरात टाइटंस ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात टाइटंस की ये लगातार तीसरी जीत है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2025 में यह लगातार चौथी हार है।

Exit mobile version