Site icon Khabribox

IPL 2025: आज खेले जाएंगे दो मेचों के मुकाबले, देखें शेड्यूल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हुआ है। इस टी20 लीग में 13 जगहों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच आयोजित किए जाएंगे। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी हैदराबाद में 20 और 21 मई को की जाएगी। कोलकाता में क्वालीफायर 2 (23 मई को) और 25 मई को खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे।

आज इनके बीच होगी भिड़ंत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दो मुकाबले खेले जाएंगे आज 19 अप्रैल, शनिवार को‌ गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जो 3:30 PM बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। जो 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा।

इतने बजे से शुरू होगा मैच

आईपीएल 2025 के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे। टॉस का समय शाम 7 बजे होगा। वहीं, डबल हेडर पर होने वाले मैचों में दिन के मुकाबलों का समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट और टॉस का समय दोपहर 3 बजे होगा।

कल कौन जीता

बेंगलुरु में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमे पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने 11 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाए। जिसके बाद पंजाब की टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है।

Exit mobile version