Site icon Khabribox

क्या 16 साल की उम्र में भी दिया जाता है ड्राइविंग लाइसेंस, जान लें यह जरूरी नियम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है। इसके अलावा गाड़ी चलाने के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस का होना बेहद जरुरी है।

नाबालिग न चलाएं वाहन

इसके अलावा 18 साल से नीचे उम्र के बच्चों को वाहन नहीं देना चाहिए। अगर 18 साल से ऊपर के उम्र के युवा वाहन चलाते हैं तो उनके पास गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरुरी है। आज हम इसी संबंध में आपको जानकारी देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में जानकारी दी गई है।

बिना गियर वाली बाइक के लिए दिया जाता है लाइसेंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 साल की उम्र में बिना गियर वाली बाइक के लिए लाइसेंस दिया जाता है। जिसमें इस वाहन का इंजन 50 सीसी की क्षमता से कम हो, उसके लिए ये ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है। इससे ज्यादा इंजन वाली गाड़ी चलाने पर जुर्माने का प्रावधान है‌। उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लग सकता है। साथ ही आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लाइसेंस को बनाने के बाद 18 साल पूरे होने पर आप इसे अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको दोबारा आवेदन करना जरूरी होगा। साथ ही परमानेंट लाइसेंस लेना होगा।

Exit mobile version