Site icon Khabribox

जम्मू-कश्मीर: आतंकी गतिविधियों में शामिल दो आरोपी एनआईए की गिरफ्त में

जम्मू-कश्मीर: एनआईए की टीम ने जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में हुई टारगेट किलिंग और अन्य आतंकी गतिविधियों में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर लश्कर-ए-तयैबा, जैश-ए-मोहम्मद, रेसिस्टैंट फ्रंट जैसे संगठनों की मदद करने का आरोप है।

आतंकियों और उनके मददगारों के ठिकानों पर एनआईए का एक्शन लगातार जारी

जम्मू कश्मीर में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। आतंकी गैर कश्मीरी लोगों को निशाना बना रहे हैं।हालांकि आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षाबल और एनआईए लगातार अभियान चला रही है। आतंकियों और उनके मददगारों के ठिकानों पर एनआईए का एक्शन लगातार जारी है। कई जगहों पर रेड कर एनआईए ने आतंकियों और उनके मददगारों को गिरफ्तार भी किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एएनआई ने 8 जगहों पर छापेमारी की और विभिन्न आतंकवादी संगठनों के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया‌। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इशफाक अहमद वानी और उमर भट्ट के रूप में हुई है।
इन पर जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में हुई टारगेट किलिंग और अन्य आतंकी गतिविधियां रचने और उनमें शामिल होने का आरोप है।

Exit mobile version