जापान में ओलंपिक के आयोजन को ध्यान में रखते हुए कोविड संक्रमण से बचाव के लिए राजधानी टोक्यो में आपातकाल लागू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने मीडिया को बताया कि आपातकाल 22 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।
डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाई जापान की चिंता
टोक्यो में दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है । डेल्टा वैरिएंट ने जापान की चिंता को और अधिक बढ़ा दिया है ।
अगर वैक्सीन का प्रभाव स्पष्ट हो जाता है और हॉस्पिटल में बेड की स्थिति में सुधार होता है तो सरकार आपातकाल को पहले भी हटा सकती हैं।
पिछले साल भी हुआ था रद्द
पिछले साल भी कोरोना के चलते 2020 में टोक्यों ओलिंपिक को रद्द करना पड़ा था ।
ओलंपिक खेलों का उद्घाटन 23 जुलाई को होने वाला है।और 8 अगस्त तक चलने वाला है । इस बीच, टोक्यो में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए खेलों के आयोजन को लेकर काफी विरोध हो रहा है ।