Site icon Khabribox

ज्योलिकोट पुलिस ने 2 पेटी अवैध शराब के साथ अल्मोड़ा निवासी युवक को किया गिरफ्तार

पूलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं। वही नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने दो पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार-

शनिवार रात ज्योलीकोट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा कार में हल्द्वानी से अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान में जुट गए। रात करीब 11 बजे वीरभट्टी पुल के समीप चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने एक कार को रोककर चालक से पूछताछ की और गाड़ी की तलासी ली तो गाड़ी की डिग्गी में दो पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई। जिस पर अवैध शराब के साथ धारानौला अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वाहन किया सीज-

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसका वाहन संख्या यूके01-सी- 5908 सीज कर दिया गया है।

Exit mobile version