नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारत की प्रमुख घरेलू खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है।
इतने पदों पर भर्ती
इंटेलिजेंस ब्यूरो में एमटीएस के 362 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईबी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। रोजगार समाचार में प्रकाशित न्यूज के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू हो गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/ 10th क्लास उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
देखें वेबसाइट
इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की अधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 निर्धारित है।