नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। हिंदुस्तान उर्वरक में नौकरी का अवसर है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (CIL, NTPC, IOCL, FCIL और HFCL) के संयुक्त उपक्रम हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) द्वारा विभिन्न विभागों में मैनेजर, इंजीनियर और ऑफिसर के कुल 80 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें भर्ती विज्ञापन के मुताबिक केमिकल (अमोनिया), केमिकल (यूरिया), केमिकल (ओएण्डयू) और इंस्ट्रूमेंटेशन विभागों में इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त सेफ्टी, मार्केटिंग, कॉन्ट्रैक्ट्स एण्ड मैटेरियल और फाइनेंस में ऑफिसर के पदों पर भी भर्ती की जानी है।
देखें वेबसाइट
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, hurl.net.in पर जाकर आवेदन और जानकारी ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। वहीं अंतिम तिथि 20 मई 2024 है।