नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), एमटी व विशेष अधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जिसमें बैंक ऑफ इंडिया में 885 पद, केनरा बैंक में 750, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2000, इंडियन ओवरसीज बैंक में 260, पंजाब नेशनल बैंक में 200, पंजाब एंड सिंध बैंक में 360 पद भरे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 अंकों के तीन खंड शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर तथा मुख्य परीक्षा 30 नवंबर को निर्धारित है। साक्षात्कार जनवरी और फरवरी में आयोजित किया जाएगा।
देखें वेबसाइट
इसके लिए 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर लिंक व विस्तृत जानकारी अपलोड है।