Site icon Khabribox

जाॅब अलर्ट: CRPF में निकली SI के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकली है।

इतने पदों पर भर्ती

जिसमें नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के जरिए कुल सब इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक के कुल 124 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त मैकेनिक मोटर वाहन में दो साल का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिक मोटर वाहन व्यापार में तीन साल का नेशनल या राज्य प्रशिक्षुता सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही संबंधित व्यापार के क्षेत्र में तीन साल का व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए।

देखें वेबसाइट

उम्मीदवार‌ आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के 60 दिनों के भीतर अभ्यर्थियों को भरे हुए आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज निर्धारित पते पर भेजना होंगे।
पता है- “डीआईजी (DIG), डायरेक्टर जनरल, CRPF, ब्लॉक नबंर -1, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003।” इससे संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Exit mobile version