Site icon Khabribox

जाॅब अलर्ट: नैनीताल बैंक में इन पदों पर निकली भर्ती, अगस्त माह में आयोजित होगी परीक्षा, जल्द करें आवेदन

बैंक नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसके लिए महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती है।

150 पदों पर होगी भर्ती-

जिसमें नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बिना देरी किए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशंस का ज्ञान आवश्यक है।

31 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि-

जिसमें आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई से आरंभ हो चुकी है और अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। जिसमें उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

अगस्त में आयोजित होगी परीक्षा-

यह परीक्षा अगस्त माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित कराई जाएगी। जिसमें ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन नैनीताल, हल्द्वानी, रूद्रपुर, देहरादून, रूड़की, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली-एनसीआर और अंबला शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखे नोटिफिकेशन-

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, nainitalbank.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं।

Exit mobile version