Site icon Khabribox

करन जौहर ने किया बड़ा ऐलान, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

बाॅलीवुड जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। करन जौहर ने एक बड़ी घोषणा की है। फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के नए सीजन का इतंजार कर रहे लोगों को जोरदार झटका लगा है।

बन्द हुआ यह शो-

फिल्मकार करण जौहर ने बुधवार को कहा कि उनके लोकप्रिय कार्यक्रम ”कॉफी विद करण” का नया सीजन नहीं आएगा। साल 2004 में स्टार वर्ल्ड टीवी चैनल पर शुरू हुए इस कार्यक्रम के 2019 तक छह संस्करण आ चुके हैं।

करन जौहर ने की घोषणा-

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए ल‍िखा है, ‘ हेलो, कॉफी व‍िद करण प‍िछले 6 सीजन से आपके और मेरे जीवन का ह‍िस्‍सा हैं। मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्‍चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है। साथ ही मैं भारी मन से आपको बता रहा हूं कि अब कॉफी व‍िद करण का नया सीजन नहीं आ रहा है।’

Exit mobile version