Site icon Khabribox

काशीपुर: अज्ञात युवक महिला को गोली मारकर हुआ फरार, महिला की हालत नाजुक

काशीपुर: दुकान से सामान लेने जा रही एक महिला को अज्ञात युवक ने सिर से सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां महिला का उपचार किया जा रहा है।

आरोपित मौके से फरार

जानकारी के मुताबिक कामिनी पुत्री धर्मवीर सिंह निवासी महुआखेड़ा गंज, दुकान से दूध लेने जा रही थी। इस दौरान एक अज्ञात युवक ने पीछे से उसकी कनपटी पर पिस्‍टल रखकर गोली मार दी। जिससे वह मौक पर ही लहूलुहान होकर गिर गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण उसको इलाज के लिए मानपुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि महिला का करीब छह माह पूर्व तलाक हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version