Site icon Khabribox

यहां जल्द बनेगा केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया मंदिर का शिलान्यास

उत्तराखंड जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध चार धामों की देश दुनिया में प्रसिद्धि है। इनमें केदारनाथ धाम, बदरीनाथ धाम, गंगोत्री धाम व यमनोत्री धाम शामिल हैं। वहीं अब बुराड़ी में श्री केदारनाथ मंदिर  बनकर जल्द तैयार होगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहें मुख्य अतिथि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में बुराड़ी में श्री केदारनाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जिसका बीते बुधवार को मुख्य अतिथि के तौर पर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री 1008 निरंजनी पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी भी मौजूद रहे। इस दौरान केदारनाथ धाम से लाई गई पवित्र शिला की भी पूजा की गई।

जारी बयान में कहीं यह बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट की ओर से एक बयान जारी हुआ है। इस प्रेस बयान में सूचित किया गया कि ट्रस्ट जिस केदारनाथ मंदिर का निर्माण कर रहा है, उस मंदिर का उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम से कोई संबंध नहीं है। केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ट्रस्ट के मुताबिक, दिल्ली में खाटू श्याम, माता वैष्णो देवी और बदरीनाथ जैसे कई मंदिर बनाए गए हैं। उसी तरह ट्रस्ट श्री केदारनाथ मंदिर का निर्माण कर रहा है।

Exit mobile version