Site icon Khabribox

सूर्य ग्रहण 2022: साल का पहला सूर्यग्रहण आज, जानिये कितने बजे तक दिखाई देगा

हिंदू पंचाग के अनुसार साल  2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रलै यानी आज लगेगा । शनिवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल की रात 12 बजकर 15 मिनट पर लगेगा जो 1 मई की सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा । यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा।

कैसा लगता है सूर्यग्रहण

बता दें कि यह ग्रहण मुख्य रूप से अंटार्कटिका क्षेत्र में दिखाई देगा। इसे दक्षिणी अमेरिका के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से पर और अटलांटिक महासागर में भी देखा जा सकेगा। खगोलविदों के अनुसार, सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी जब एक सीध में आते हैं तो कुछ देर के लिए सूर्य की किरणे पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाती जिसे सूर्यग्रहण के नाम से जानते हैं। ऐसा अमावस्या के दिन कभी-कभार होता है।

धार्मिक कार्य पर नहीं होगी पाबंदी

ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल की शुरुआत होती हैं । और इस दौरान किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्य नहीं किया जाता है । क्योंकि ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखने वाला इसलिए कोई भी धार्मिक कार्य पर कोई पाबंदी नहीं हैं ।





Exit mobile version