Site icon Khabribox

जर्मनी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में किदाम्बी श्रीकांत पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स में, विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्‍होंने चीन के लू गुआंग झू को 21-16, 21-23, 21-18 से हराया। महिला सिंगल्‍स में, दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है।

चीन की झांग यी मान ने हराया

सिंधु को महिला सिंगल्‍स के दूसरे दौर में चीन की झांग यी मान ने 21-14, 15-21, 21-14 से हराया। वहीं, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को भी थाईलैंड की रैचानॉक इंथानॉन से हार का सामना करना पड़ा है।

Exit mobile version